देश
जानिए…इंडिगो एयरलाइंस पर क्यों भड़के सिंधिया..?
(शशि कोन्हेर) : शनिवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइंस ने रांची हवाई अड्डे पर स्पेशल नीड वाले एक बच्चे यानी ऐसा बच्चा जिसे खास देखभाल की ज़रूरत होती है उसे विमान में चढ़ने से रोक दिया.
इस विवाद पर अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सोमवार को सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ इस तरह केबर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी इंसान को इस तरह की परिस्थिति से नहीं गुज़रना चाहिए. मैं खुद इस मामले की जांच कर रहा हूं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.“
शानिवार को इंडिगो ने स्पेशल नीड वाले एक बच्चे को रांची एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोक दिया. एयरलाइन का कहना था कि ‘बच्चा पैनिक (परेशान) की स्थिति में था.’