बिलासपुर

एसडीएम पति पर पत्नी ने लगाए दहेज प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप…..

(नीरज शर्मा के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – एसडीएम पति पर दहेज प्रताड़ना सहित मानसिक और शारिरिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराने वाली सुरभि पाटले ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।इस दौरान उन्होंने पति कौशल प्रसाद तेंदुलकर को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

दो माह की बच्ची और रुंधा हुआ गला….मांग सिर्फ इंसाफ की…ये मामला एक प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा हुआ है।लिहाजा गंभीर है।दरअसल पत्रकारों से बातचीत करती ये महिला और कोई नही बल्कि एसडीएम की पत्नी है।जो उनपर कई गंभीर आरोप लगा रही है।सुरभि पाटले के मुताबिक वर्तमान कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने शादी के कुछ दिनों पहले 4 व्हीलर कर को लेकर अपनी पसंद बताई और फिर उसके बाद से ही दहेज की मांग शुरू कर दी थी।वो मांग पूरी नही हुई तो शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दिया।जिसके बाद सास व पति ने कई बार नगदी रकम की मांग करते हुए सुरभि को प्रताड़ित किया।होली के बाद सुरभि ससुराल से मायके आ गई।मगर लोभी पति ने उसका पीछा नही छोड़ा, वो यहां भी उसे प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने आता रहा।

सुरभि के मुताबिक पति कौशल ने गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने की कोशिश की। जिसके बाद पारिवारिक बैठक कर मामला सुलझाने की बात कही गई लेकिन उसके पति की प्रताड़ना जारी रही।अंत मे सुरभि द्वारा महिला थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

2 माह के बच्चे के साथ प्रेस क्लब पहुँची सुरभि ने एसडीएम के पॉवर को देखते हुए कानून से इंसाफ की गुहार लगाई है।क्योंकि पद के हनक के सामने सुरभि द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट अभी अधूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button