बिलासपुर

कानन पेंडारी में अठखेलियां करते नजर आए वन्यजीव….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – वन्यप्राणी सप्ताह की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है, और कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की हलचल चरम पर है।

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में हिरणों का झुंड पूरे दिन कुलांचे भरता नजर आ रहा है। बाडे में काले, सफेद और भूरे रंग के हिरण लगभग समान संख्या में मौजूद हैं, और उनके बीच हल्की-फुल्की झड़पें भी देखने को मिल रही हैं। इन दिनों उनके बाड़े में पूरे दिन उत्साह भरा माहौल है। इसके अलावा, शेर के केज में भी जबरदस्त चहल-पहल देखी जा रही है। शेर की गूंजती दहाड़ से पूरा इलाका गूंज उठा है। शेर अपनी आक्रामकता दिखाते हुए लगातार केज में घूमता दिखाई दे रहा है।

वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में, बिलासपुर डिवीजन, कानन पेंडारी और अचानकमार टाइगर रिजर्व में आठ दिन तक तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Related Articles

Back to top button