देश

क्या एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे अजित पवार….? जानें क्या दिया जवाब

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. उद्धव गुट के नेता संजय सिंह ने पिछले दिनों यह दावा किया कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी के बाद अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या आप बीजेपी से संपर्क में हैं? इस पर उन्होंने कहा- मैंने सुबह सब बातें मीडिया को बता दी हैं. आप फिर से क्यों सवाल कर रहे हैं. दरअसल सुबह अजित पवार से पूछा गया था कि अमीत शाह से आप की मूलाकात की चर्चा सामने आ रही है इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि अमित शाह के साथ मुलाकात की खबरें झूठी हैं. मीडिया मेरे बारे में गलत खबरें फैला रही है.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने सबसे पहले कांग्रेस के अडानी मामले में जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया था. इसके बाद उनके भतीजे अजित पवार पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने उस EVM पर भी भरोसा जताया था. उन्होंने कहा था, मुझे ईवीएम पर पूरा भरोसा है. कोई एक व्यक्ति ईवीएम में हेरफेर नहीं कर सकता है, यह एक बड़ी प्रणाली है. हारने वाली पार्टी ईवीएम को दोष देती है, लेकिन यह लोगों का जनादेश है.उन्होंने कहा था, जिस पार्टी के केवल दो सांसद थे, उसने पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 में जनादेश से सरकार बनाई और देश के दूर-दराज वाले इलाकों में पहुंच गई तो क्या ये मोदी का करिश्मा नहीं है?



इन सबके बीच BJP ने NCP को साथ आने का न्योता दे दिया था. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर राष्ट्रवादी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) राष्ट्रवाद के साथ आना चाहते हैं, तो किसी को क्या समस्या? अजित पवार ने महागठबंधन में पड़ रही रार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं, एनसीपी कांग्रेस के साथ मिलकर मैदान में उतरी थी. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था. लेकिन सीएम के पद को लेकर दोनों पार्टियों में विवाद हो गया था. इसके बाद बीजेपी और शिवसेना की राह अलग अलग हो गई थीं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी. एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद उद्धव सरकार गिर गई, लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन बरकरार रहा था, लेकिन अब इसमें फूट पड़ती दिख रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button