Uncategorized

क्या पलट जाएगी अतीक अहमद की गाड़ी? माफिया को सता रहा डर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान

(शशि कोन्हेर) : उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपी अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। इस बीच अतीक की गाड़ी पलटने जैसी आशंकाएं भी जताई जाने लगी हैं। बताया जा रहा है कि माफिया खुद यूपी आने से डरा हुआ है। उसने यूपी पुलिस के साथ आने से इनकार कर दिया है। वह अपने वकीलों के जरिए अब भी इसमें कोर्ट से कोई राहत पाने की कोशिश कर रहा है।

उधर, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी, तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा। हमेशा रिकॉर्ड रहेगा। जब चाहेंगे रिकॉर्ड मिल जाएगा। बता दें कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लाने के लिए दो व्रज वाहनों समेत चार गाड़ियों के साथ यूपी पुलिस पहुंची है। उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आना है। डीजीपी डीएस चौहान के मुताबिक कोर्ट ने अपेक्षा की है कि फैसले के वक्‍त अतीक अहमद वहां मौजूद रहें इसलिए अतीक को यूपी लाया जा रहा है।

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक का भाई अशरफ भी आरोपी है। बताया जा रहा है बरेली जेल में बंद अशरफ को भी प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस को अतीक को सड़क के रास्‍ते प्रयागराज लेकर आएगी ऐसी चर्चा है। इसमें करीब 36 घंटे का वक्‍त लग सकता है।

अतीक का मेडिकल
अतीक का जेल में मेडिकल टेस्‍ट भी किया जाएगा। अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज तक किस रूट से लाया जाएगा इसे लेकर फिलहाल पूरी गोपनीयता बरती गई है। डीजीपी ने कहा है कि हमारे लिए सभी की जिसमें अभियुक्‍त भी शामिल है, सुरक्षा महत्‍वपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button