देश

बाबा बागेश्वर करेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री? BJP-कांग्रेस में क्या पसंद?

(शशि कोन्हेर) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। आए दिन भारत को हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले धीरेंद्र शास्त्री की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। उनके बयानों को लेकर कई बार विवाद भी छिड़ जाता है। बीते कुछ महीनों में धीरेंद्र शास्त्री की प्रसिद्धी को चार चांद लग गया है। उनकी पहचान पूरे देश में हो गई है।

ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठने लगा है कि धीरेंद्र शास्त्री आए दिन इस तरह के बयान क्यों देते रहते हैं? क्या उनका राजनीति में आने का प्लान है? लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री राजनीति में आते हैं तो वो कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे? सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सबकुछ साफ कर दिया है। आइये जानते हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर क्या प्लान बनाए हैं…

क्या राजनीति में आएंगे धीरेंद्र शास्त्री?
सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो राजनीति में आएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह राजनीति में बिल्कुल नहीं आना चाहते हैं। इस धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह राजनीति में कभी नहीं आना चाहते हैं, यहां तक की स्वप्न में भी राजनीति में नहीं आना चाहते हैं।

किसकी विचारधारा लगती है अच्छी?
इंटरव्यू के दौरान धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया कि उन्हें किस बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में किसकी विचारधारा अच्छी लगती है तो उन्होंने कहा कि ‘मानवता’ की विचारधारा अच्छी लगती है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी और कांग्रेस नेता उनके पास क्यों आते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके दरबार में आने से अगर किसी को सद्बुद्धि मिलती है तो आना चाहिए।

कुशल राजनीतिज्ञ हैं ‘बाबा’?
टीवी इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें कुछ लोग कुशल राजनीतिज्ञ मानते हैं? इस बात का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग उनको गुरू मानते हैं, कुछ लोग उन्हें आचार्य मानते हैं तो कुछ लोग पाखंडी भी मानते हैं। इस बात को आगे बढ़ाते हुए बाबा ने कहा कि अगर उन्हें कुछ लोग कुशल राजनीतिज्ञ मानते हैं तो इसमें क्यो बुराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button