खेल

क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और निर्णायक टेस्ट भी हार जाएगा इंडिया..? भारतीय टीम को किससे है खतरा.?

(शशि कोन्हेर) : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त, मंगलवार को त्रिनादाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ ने जीत अपने नाम कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली थी. वहीं तीसरा मैच से पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाई होप का एक खास आंकड़ा भारत की चिंता बढ़ा रहा है.

विंडीज कप्तान शाई होप ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ खेलते हुए 50+ का स्कोर बना चुके हैं. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 7 और श्रीलंका के खिलाफ 6 बार बनाया है. भारत के खिलाफ शाई होप का ये आंकड़ा वाकई चिंता बढ़ाने वाला है. इसके अलावा शाई होप अब तक भारत के खिलाफ 49.15 की औसत से 983 रन स्कोर कर चुके हैं. विंडीज कप्तान भारत के खिलाफ वनडे में 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

बारबाडोस के दूसरे वनडे में भी शाई होप ने के टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली थी और जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. कैरेबियाई कप्तान ने 80 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए थे. ऐसे में एक बार फिर वो सीरीज़ डिसाइडर में भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं.

शाई होप अब तक 117 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 112 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 50.36 की औसत से 4935 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 170 रनों का रहा है.

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे बारबाडोस में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. मैच में विंडीज कप्तान को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button