खेल

क्या रोहित शर्मा छुड़ा पाएंगे विराट कोहली का लगाया दाग?

(शशि कोन्हेर) : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में आज भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स इस दिन का पिछले एक साल से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उनके जेहन में पिछले साल दुबई में टी20 विश्व कप 2021 में मिली 10 विकेट से करारी हार की यादें ताजा हैं।


29 साल तक जारी रहा जीत का सिलसिलाविराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी थी। साल 1992 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शुरू हुआ पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जीत का सिलसिला 29 साल तक जारी रहा। मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबलों में अजेय रही लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के चेहरे पर पहली बार हार की कालिख पुत गई।


विराट की कप्तानी में टीम इंडिया नहीं जीती कोई आईसीसी खिताबटीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया को 8 साल लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने का दबाव है। विराट कोहली अपने कप्तानी करियर में एक भी आईसीसी खिताब टीम को नहीं जिता सके। साल 2017 में विराट की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। जहां पाकिस्तान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही धोनी की सेनाएमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही। साल 2007 से लेकर 2016 तक धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले और पांचों में जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप में टीम की कमान संभाली और पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मैच गंवा दिया।


टीम इंडिया को रास आ रहा है आक्रामक रवैयारोहित शर्मा विराट कोहली के साथ हार वाले क्लब में शामिल नहीं होना चाहते हैं। पिछले विश्व कप में सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आई। राहुल द्रविड़ की देखरेख में टीम इंडिया ने पिछले एक साल में केवल विश्व विजय की तैयारी की है। आक्रामक रवैये के साथ क्रिकेट खेलकर रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने सफलता का नया अध्याय लिखा है। टीम और खिलाड़ियों दोनों को खेल का ये तरीका रास भी आ रहा है।


रोहित कप्तानी में नहीं हारे हैं कोई सीरीजएशिया कप को छोड़कर भारत ने रोहित की कप्तानी में और कोई टूर्नामेंट या सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में रोहित शर्मा द्विपक्षीय सीरीज वाले जीत के मोमेंटम को विश्व कप के दौरान भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोहित इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनका कप्तानी करियर बेहद छोटा है और कम वक्त में उन्हें बड़ी उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल करनी हैं। इसके लिए वो विश्व कप के दौरान किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button