छत्तीसगढ़

वही बात बार-बार कहूंगा, सनातन धर्म खत्म करने की बात पर अड़े उदयनिधि

(शशि कोन्हेर) : सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे उदयनिधि स्टालिन पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। सोमवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में बोलते हुए उदयनिधि ने कहा कि मैंने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी। मैं वही बात बार-बार दोहराऊंगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने आगे कहा कि यह केवल हिंदू धर्म के बारे में नहीं था। मैंने सभी धर्मों की बात की थी। उन्होंने कहा कि मैंने जातिवाद का विरोध किया था, बस इतनी सी बात है। गौरतलब है कि एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मच्छर आदि से की थी। इसके बाद से भाजपा उनके ऊपर हमलावर है।

बचकाना बातें कर रहे लोग
उदयनिधि ने आगे कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने सनातन धर्म की आलोचना की थी और कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए। मैं यह बात लगातार कहता हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बचकाना बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने नरसंहार के लिए आमंत्रित किया है।

जबकि, कुछ अन्य कह रहे हैं कि द्रविड़म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। क्या इसका मतलब है कि डीएमके के लोगों को मार डालना चाहिए। उदयनिधि ने कहा कि सनातन क्या है? सनातन का अर्थ है कुछ भी बदलना नहीं चाहिए और सबकुछ स्थायी है। लेकिन द्रविड़ मॉडल कहता है कि बदलाव होना चाहिए और समानता की बात करता है।

भाजपा तोड़-मरोड़ रही मेरा बयान
एमके स्टालिन के बेटे ने आगे कहा कि भाजपा मेरे बयान को तोड़-मरोड़ रही है और फेक न्यूज फैला रही है। यह उनका हमेशा का काम है। मेरे खिलाफ जो भी केस फाइल होंगे मैं उन्हें झेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहाकि भाजपा इंडिया गठबंधन से डरी हुई है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रही है। उदयनिधि ने कहा कि डीएमके की नीति एक कबीला, एक ईश्वर की है।

भाजपा है हमलावर
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है। भाजपा ने इसको लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोमवार को विपक्ष पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस से सवाल कि क्या इंडिया गठबंधन ने धर्म को निशाना बनाने के लिए मुंबई में बैठक की थी। पार्टी ने विपक्षी नेताओं को आगाह किया कि वे हिंदू भावनाओं के साथ ना खेलें। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने (उदयनिधि) जो कहा है, वह चौंकाने वाला और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उदयनिधि द्वारा अपने बयान को दोहराया जाना और भी हतप्रभ करने वाला है।

राजनाथ ने की थी माफी की मांग
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेता चुप क्यों हैं? क्या आप वोटों के लिए हिंदू भावनाओं के साथ खेल रहे हैं? उन्हें पता होना चाहिए कि सैकड़ों साल का इस्लामी शासन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर सका और ब्रिटिश साम्राज्यवाद इसे कमजोर नहीं कर सका। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए।

यह दिया था बयान
गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू के बुखार से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्मूलन किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button