क्या गुल खिलाएंगे शरद पवार..? पहले महाराष्ट्र के सी एन शिंदे और फिर गौतम अडानी से मुलाकात के क्या है मायने.?
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार की शाम दो ऐसी मुलाकातें हुईं कि जिनसे एक बार फिर सत्ता के गलियारे में हलचल मच गई है. यह मुलाकात हुई एनसीपी चीफ शरद पवार और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच. इसी के ठीक बाद शरद पवार से उद्योग पति गौतम अडानी ने उनके सरकारी आवास ‘सिल्वर ओक’ में जाकर मुलाकात की. ये दोनों मुलाकातें उस समय में हुई हैं, जब कि उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म
इन दोनों मुलाकातों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. शरद पवार ने अडानी से हुई मुलाकात को अभी टेक्निकल कहकर टाल दिया है. उन्होंने इतना कहा है कि, सिंगापुर से आए शिष्टमंडल को किसी वजह से गौतम अडानी से मुलाकात करनी थी
हालांकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. शरद पवार और गौतम अडानी के बीच यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक हुई है. यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण बन चुकी है कि क्योंकि यह मुलाकात शरद पवार और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच हुई मुलाकात के ठीक बाद हुई है.
एनसीपी चीफ ने की सीएम शिंदे से मुलाकात
बता दें कि इससे पहले, सीएम शिंदे के आवास पर ‘वर्षा’ पर एनसीपी चीफ शरद पवार पहुंचे थे. सामने आया है कि शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम का निमंत्रण देने सीएम शिंदे के आवास पर पहुंचे हुए थे. यह कार्यक्रम 24 जून को होने वाला है. साथ ही स्कूलों और कलाकारों से जुड़े दो मुद्दे भी थे. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात की कोई राजनीतिक वजह नहीं थी. एनसीपी चीफ ने भी इस मुलाकात पर ट्वीट किया है,
शरद पवार ने किया ट्वीट
शरद पवार ने ट्वीट में लिखा, ‘मराठा मंदिर, मुंबई के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर, संगठन एक स्मारक समारोह आयोजित करेगा.आज महाराष्ट्र के सीएम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. साथ ही महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, नाट्य एवं कला क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों की समस्याओं को जानने हेतु बैठक आयोजित करने तथा फिल्म, नाट्य, लोककला, चैनल एवं अन्य मनोरंजन माध्यमों के संगठनों को उक्त बैठक में आमंत्रित करने बाबत मुख्यमंत्री से चर्चा की.’