देश

क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक में बनेंगे 6 डिप्टी सीएम….? कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा दावा

कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने शनिवार (23 सितंबर) को बड़ा दावा किया. रायरेड्डी ने कहा हम पांच और उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसका कई नेताओं ने समर्थन किया है.

बसवराज रायरेड्डी ने बताया कि सिद्धारमैया सरकार में पांच और डिप्टी सीएम बनाने के प्रस्ताव का गृह मंत्री जी. परमेश्वर और एमबी पाटिल सहित कई नेताओं ने समर्थन किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुआ कहा, ”कम से कम पांच और डिप्टी सीएम नियुक्त करने को लेकर चर्चा चल रही है. ये फैसला अगले साल होने वाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जा सकता है.”

बसवराज रायरेड्डी ने कहा कि वो बेहतर प्रशासन चलाने के लिए केएन राजन्ना के और डिप्टी सीएम बनाने के बयान का मैं समर्थन करते हूं. अब निर्णय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आलाकमान को लेना है. दरअसल कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. ऐसे में पांच और उपमुख्यमंत्री बनाए जाते हैं तो कुल छह डिप्टी सीएम हो जाएंगे.



कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने भी हाल ही में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग की थी. उन्होंने कर्नाटक के तुमकूर में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव नजदीक है, हम देख रहे हैं और सभी दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हमारी इच्छा है कि उपमुख्यमंत्री का एक पद अनुसूचित जाति-जनजाति, एक पद अल्पसंख्यक समुदाय और एक पद वीरशैव समुदाय के नेता को दिया जाए.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button