देश

वीरेंद्र सहवाग राजनीति में करेंगे एंट्री? गौतम गंभीर को यूं लिया आड़े हाथ, कहा- पार्ट टाइम एमपी बनने की ख्वाहिश…

(शशि कोन्हेर) : इन दिनों इंडिया शब्द की जगह भारत का इस्तेमाल करने की बहस छिड़ी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत शब्द का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। सहवाग ने जब से अपनी यह राय रखी है तब से सवाल उठने शुरू हो गए हैं ।

कि क्या वह राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। हालांकि, सहवाग ने साफ कर दिया है कि उनका पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा नहीं। सहवाग ने साथ ही पूर्व ओपनर और बीजीपी सांसाद गौतम गंभीर पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।

दरअसल, सहवाग से एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मैं हमेशा सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था।

वहीं, सहवाग ने इसपर जवाब देते हुए गंभीर को आड़े हाथ लिया और कहा कि उनकी पार्ट टाइम एमपी बनने की ख्वाहिश नहीं। गौरतलब है कि गंभीर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद हैं। वह फिलहाल एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं।

सहवाग ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सर (पहले ट्विटर) पर लिखा कि मेरी राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों बड़ी पार्टियों ने संपर्क किया था। मेरा विचार है कि एंटरटेनर्स और खिलाड़ियों को राजनीति में एंट्री नहीं करनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग इसमें अपने ईगो और सत्ता की भूख के लिए होते हैं।

वे लोगों लिए मुश्किल से ही जेनुइन टाइम निकाल पाते हैं। हालांकि, कुछ अपवाद हैं मगर आमतौर पर अधिकतर सिर्फ पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है लेकिन सुविधा के अनुसार पार्ट टाइम एमपी बनने की मेरी ख्वाहिश नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button