राष्ट्र निर्माण, मातृभूमि के लिए भाजपा को देंगे वोट….मोदी को बनाएंगे पीएम, अधिवक्ताओ ने ली शपथ
(रत्नाकर अलवा संवाददाता लोकस्वर टीवी दुर्ग) : भिलाई। दुर्ग न्यायालय के सभागार में अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा चाय पर चर्चा व स्वागत सम्मना समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल रहे।
इस सभा मे सभी अधिवक्ताओं ने शपथ लिया कि वे राष्ट्र निर्माण के लिए, मातृभूमि की रक्षा के भाजपा को ही वोट देंगे। कमल छाप पर बटन दबाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बनायेगे। इसके लिए सबसे पहले सब के प्रिय, सरल स्वभाव व मिलनसार भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल को विजयी बनाएंगे। इस अवसर पर सभागार में जय जय श्री राम और इस बार 400 पार का नारा से पूरा हॉल गूंज उठा।
संघ के पदाधिकारियों ने बारी बारी से सांसद विजय बघेल का स्वागत किया। पुष्प गुच्छ भेंट किए गए और सांसद के सम्मान में श्री फल और साल भेंट किया गया।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि
न्याय की रक्षा करने वालो की समाजिक दायरा बड़ा है। पिछले सन् 2019 में पहली बार मुझे प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद मांगने आया। हर किसी के सुख-दुख में सहभागिता बनी रहें, ये ही कामनाएं है। ये ही प्रेम स्नेह बना रहे। हमें देश की खोई हुई सम्मति मान सम्मान वापस होगा। परिवर्तन की बेला में भारत के टुकड़े टुकड़े में बट गया था। ये साधु संतों की भुमि है। ये चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। सांसद बनाने के लिए नहीं है राष्ट्र बनाने के लिए है। अंग्रेजों ने जो कानून बनाया था। अपने फायदे के लिए बनाया है। बाद में बाबा साहेब ने जो कानून बनाया वो उस समय की स्थिति परिस्थितियों को देखते हुए बनाया गया।
देश को विश्व सिखर पर ले जाना है तो कानून में परिवर्तन करना भी बहुत जरूरी है। राजनीतिक की बात न करते हुए देश हित की बात करते हैं। मैं अपने पिता से सीखा है किसी को काम के लिए खड़े नहीं करना है। इस लिए जो भी आता है,उसका काम तुरंत करवाता हूं। ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
इस अवसर पर द्रोण ताम्रकार, संजय चंद्राकर, उमाभारती साहू, दीपेंद्र देशमुख, रवि शंकर सिंह, महेंद्र दिल्लीवार, राजेश महड़ी, रितेश शर्मा, सौरभ चौबे, ऋषिकांत तिवारी, मनोज मित्रा, मीणा सुशील, संगीता सिंह, शिला सिंह, ललित तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।