हिंदी को एकदम खत्म कर दीजिएगा? अंग्रेजी देख भड़के नीतीश कुमार
(शशि कोन्हेर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सीएम नीतीश कुमार अपने हिंदी प्रेम को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल पिछले कुछ मौकों पर नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम खुले तौर पर देखने को मिला है और अंग्रेजी को लेकर नीतीश कहीं न कहीं नाराज नजर आते हैं.
ताजा मामला बिहार विधान परिषद का है जहां बजट सत्र के दौरान सीएम कार्यवाही में शामिल हो रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर विधानसभा में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर जा टिकी. इस स्क्रीन पर अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ डिस्प्ले हो रहा था. नीतीश कुमार ने सदन में इस बात पर खड़े होकर आपत्ति जता दी
दरअसल बिहार विधान परिषद को बीते कुछ सालों में हाईटेक बनाया गया है. विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों के आगे टचस्क्रीन लगी होती है. इस टच स्क्रीन की मदद से सदस्य अपने सवाल पूछ सकते हैं और जवाब भी देख सकते हैं.
इतना ही नहीं अन्य प्रक्रियाओं को भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से विधायी कार्य का हिसाब बनाया गया है. विधान परिषद सभापति जहां बैठते हैं वहीं पर एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इस एलईडी स्क्रीन में अंग्रेजी में लिखा हुआ टेक्स्ट डिस्प्ले होता है. जब आसन पर सभापति होते हैं तो Ownerabale Chairman डिस्प्ले होता है.
नीतीश कुमार की नजर इस एलईडी स्क्रीन पर गई तो वह अचानक सदन में उठ खड़े हुए. नीतीश कुमार ने विधान परिषद सभापति से कहा कि ये सब अंग्रेजी में क्या लिखवा दिए हैं? नीतीश ने कहा कि इसका क्या अर्थ है.
बिहार में इस तरह से क्यों लिखते हैं? ई सबको सुधरवाइये. हिंदी को एकदम खत्मे कर दीजिएगा! नीतीश कुमार सदन में जब यह बात कह रहे थे तब सभापति देवेश चंद्र ठाकुर उनकी बात में सहमति जताते नजर आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
पहले भी दिखा है हिंदी प्रेम
पिछले दिनों पटना में एक बड़े सभागार के अंदर किसान समागम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कृषि रोड मैप को लेकर चर्चा हुई थी और नीतीश कुमार के सामने किसानों ने भी अपनी बात रखी थी. किसान समागम के दौरान भी नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम देखने को मिला था.
मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखने वाले ऐसे किसान जो अंग्रेजी का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें नीतीश कुमार ने टोका था. नीतीश कुमार बार-बार यह सलाह देते नजर आए थे की हिंदी में अपनी बात रखिए. उन्होंने अधिकारियों को भी इसके लिए निर्देश दिया थाफ़