हाथ मैं माफीनामें की तख्ती लिए, खुद ही थाने पहुंच रहे हैं अपराधी…..मुझको योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई..!
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लूट का आरोपी अलग अंदाज में पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचा। आरोपी ने अपने हाथ में तख्ती पकड़ रखी थी। जिसमें लिखा था-योगी जी माफ करना-गलती म्हारे से हो गई.. आरोपी पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपनी बात रखी इसके बाद उसे कस्टडी में ले लिया गया।बता दें कि मुजफ्फरनगर में मंगलवार देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार 3 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया था, इस दौरान तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से लूट और चोरी की तीन बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया था. बदमाशों पर लूट व चोरी के छह केस दर्ज हैं. सीओ रविशंकर मिश्रा के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान अजय निवासी बागपत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था.
इसके दूसरे साथी मेरठ के रहने वाले वंश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इनका तीसरा साथी फरार हो गया था. पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में जंगल में छानबीन की, लेकिन आरोपी नहीं मिला.
बुलडोजर एक्शन के चलते कई अपराधी कर चुके हैं सरेंडर
बता दें कि यूपी में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद बुलडोजर एक्शन हुआ था. इसके खौफ से दो सप्ताह में 50 से अधिक अपराधियों ने सरेंडर कर दिया था. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई अवैध अतिक्रमण हटाए गए.
इसके बाद प्रदेश में कई फरार अपराधियों की ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वह गले में तख्तियां लटकाए पुलिस थानों में दिख रहे थे. गले में लटकी तख्तियों पर लिखा होता था ‘मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, प्लीज मुझे गोली मत मारो.
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि एक पखवाड़े में 50 से अधिक अपराधियों ने न केवल सरेंडर किया, बल्कि क्राइम से दूर रहने का संकल्प भी लिया. अपराधियों और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रतीक बन चुके बुलडोजर को लेकर पूरे यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ‘Bulldozer Baba’ कहा जाने लगा है.
बीते दिनों हरदोई में एक कैदी पुलिस एनकाउंटर को लेकर इतना डरा हुआ था कि वह पुलिस के साथ जेल जाने को तैयार नहीं था. दरअसल, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन जब लौटने की बारी आई तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने कहा कि सीएम योगी ने पुलिस को न जाने कौन सी बूटी सुंघा दी है कि वो पैर में ही गोली मारती है. कैदी ने पुलिस के सामने यह शर्त रखी कि पहले लिखकर दो कि गोली नहीं मारोगे, तभी साथ जाऊंगा.
सहारनपुर के एक थाने में करीब दो दर्जन अपराधी कभी क्राइम न करने का वादा करते हुए लाइन में लग गए थे. इसके बाद देवबंद में 4 शराब तस्करों के सरेंडर करने की खबर आई. ऐसा ही शामली में कई अपराधियों के मामले में हुआ था. प्रतापगढ़ में एक रेप के आरोपी ने रेलवे स्टेशन के पास शौचालय में एक महिला से रेप के 4 दिन बाद खुद ही सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने उसके घर के सामने बुलडोजर खड़ा कर दिया था.