पुलिस की सक्रियता से कबाड़ से भरी ट्रक पकड़ी गई..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा अमरपुर। जिले में पुलिस की सक्रियता से कबाड़ से भरी एक ट्रक पकड़ी गई है। आशंका है कि यह कबाड़ चोरी का माल है पुलिस इस मामले में कबाड़ से भरी ट्रक को जप्त कर जांच में जुटी हुई है।
वहीं इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटा दो दिन पूर्व की है जब पेंड्रा पुलिस रात्रि गस्त में थी तभी कालरी क्षेत्र से एक ट्रक जो कबाड़ से भरी थी संदिग्ध अवस्था में पेंड्रा से 5 किलोमीटर दुबटिया में खड़ी थी तथा किसी के आने का इंतजार कर रही थी।
रात्रि के समय इस तरह ट्रक के खड़े रहने पर पंद्र पुलिस की गश्ती टीम ने ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक में बैठे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक में कबाड़ भरा है पुलिस ने इस संबंध में आवश्यक पूछताछ करने के बाद जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह कबाड़ से भरे ट्रक को पेंड्रा थाने ले आई तथा इस संबंध में अब आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
आशंका है कि यह कबाड़ चोरी का है तथा काररी क्षेत्र से अवैध रूप से निकाल कर कहीं खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे ने बताया कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले की सूक्ष्म जांच में जुटी हुई है।।