RPF के सहयोग से मानसिक रोगी को सुपुर्द किया परिजनों के हवाले….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शनिवार को जब आरपीएफ की टीम स्टेशन में गश्त कर रही थी तभी गस्त के दौरान टीम को एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नं . 01 मिला।जब टीम के सदस्यों ने उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम दिपेन्द्रनाथ त्रिपाठी सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। पूछताछ में पता चला की वह मानसिक रूप से कमजोर है जिसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट में लाया गया और उसके घर के लोगो के बारे में जानकारी ली गई। जब उसके घर के लोगो से फोन पर बात हुई तब पता चला की यह घर से बिना बताये निकला है परिजनों ने उसकी तलाश उत्तरप्रदेश के कई शहरों में किया लेकिन उसका पता नही चला। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने परिजनों को बिलासपुर पोस्ट बुलाया, रविवार को जब परिजन शैलेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि दिपेन्द्रनाथ त्रिपाठी उनका बड़ा लड़का है जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से कमजोर है जिसका ईलाज चल रहा है। पहचान होने के बाद दिपेन्द्रनाथ त्रिपाठी को स्वस्थ हालत में सही सलामत आरपीएफ के जवानों ने उनके पिता के सुपुर्द किया।