(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सिटी कोतवाली पुलिस के सहयोग से शनिचरी पड़ाव में सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा कर आवागमन अवरुद्ध करने वाले ठेले वालों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 13 फल एवं विभिन्न खेलों को जप्त कर लिया गया।
इन सभी ठेले वालों को बार-बार सड़क पर कब्जा न करने और यातायात में बाधा ना बनने की नगर निगम के द्वारा समझाइश दी गई थी। लेकिन इनके द्वारा ना मानने पर आज निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इनके खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की और सड़क पर खड़े ठेलों को जप्त किया।
इसके पहले नगर निगम के इसी दस्ते ने गौरव पथ में एक चहारदीवारी खड़ी करने में जुटे लोगों से संबंधित दस्तावेज मांगे। उनके द्वारा प्रस्तुत न करने पर चहारदीवारी के निर्माण पर रोक लगा दी और उन्हें जोन कार्यालय से अनुमति लेने की बात कही गई। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी श्री प्रमिल शर्मा, टीआई सिटी कोतवाली श्री मोहन भारद्वाज संतोष वर्मा और शिव जायसवाल शहीद नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ते के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।