छत्तीसगढ़

बुकिंग पर ली गई “स्विफ्ट कार” को बेचने के इरादे से, चालक की हत्या कर उसकी लाश गड्ढे में दफनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) रायपुर : किराए पर कार चलाने वाला कोई वाहन चालक ऐसा सोच भी नहीं सकता कि उसके साथ इस तरह की घटना घटेगी। रायपुर से अभनपुर जाने के नाम पर बुकिंग पर ली गई स्विफ्ट कार को बेचने के इरादे से आरोपियों ने पहले कार चालक की गला घोंटकर हत्या की। और उसके बाद उसकी लाश जमीन में गड्ढा कर दफना दी। पोल खुलने पर दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार।

मामला राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती थाने का है। वहां 20 अप्रैल को भूमिका वर्मा नामक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता सुनील कुमार वर्मा अपने बड़े भाई की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एंनटी 0572 को बुकिंग पर टैक्सी में चलाते हैं। 14 अप्रैल को सुनील कुमार वर्मा को अभनपुर की बुकिंग प्राप्त हुई। इस पर वह 2 घंटे में वापस आ रहा हूं कहकर सवारी राकेश कुर्रे नामक व्यक्ति के साथ अभनपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। जो 6 दिन बाद भी घर वापस नहीं लौटे।

इस मामले को गुम इंसान प्रकरण में दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी डीसी पटेल नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा और प्रभारी एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को जल्द से जल्द गुम इंसान सुनील कुमार वर्मा का पता लगाने का निर्देश दिया।

जिस पर टीम के सदस्यों ने स्विफ्ट कार में किराए से अभनपुर गए राकेश कुर्रे के संबंध में जानकारी लेकर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह वाहन चालक सुनील कुमार वर्मा से पूर्व से परिचित है और पहले भी उसकी कार को बुकिंग करा चुका है। राकेश कुर्रे ने बताया कि 14 अप्रैल को राकेश अपने साथी तपन बांधे के साथ अभनपुर के पास खोला गांव जाने के लिए स्विफ्ट कार की बुकिंग कराया था। और दोनों ही रायपुर से अभनपुर के पास स्थित अपने गांव खोला में पहुंचकर गाड़ी से उतर गए।

उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वाहन चालक सुनील वर्मा कहां गया। इस पर टीम के सदस्यों ने तपन बांधे से भी पूछताछ की। पुलिस को राकेश कुर्रे और तपन बांधे के बयान में भिन्नता लगी। इस पर जब कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो दोनों ज्यादा देर टिक न सके। और उन्होंने पुरानी बस्ती निवासी स्विफ्ट चालक सुनील कुमार वर्मा की गला घोटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।

आरोपियों की निशानदेही पर तहसीलदार की मौजूदगी में अभनपुर के पास ग्राम खोला स्थित आरोपी के मकान के पीछे गड्ढे से सुनील कुमार वर्मा की लाश भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइविंग सीट पर बैठे सुनील कुमार वर्मा के गले में रस्सी डालकर उसे खींचकर कस दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद किराए की जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा कराया जिसमें सुनील कुमार वर्मा की लाश को डालकर जमीन को समतल कर दिया गया। सुनील कुमार वर्मा के जेब में रखे 7-8 हजार रुपए भी उन्होंने निकाल लिए।

इसी रुपए से ₹2000 जेसीबी चालक को देकर उन्होंने वह  गड्ढा करवाया था। जिसमें सुनील कुमार वर्मा की लाश दफन की गई। इसके बाद उन्होंने सुनील वर्मा का मोबाइल कहीं फेंक दिया और स्विफ्ट कार भालू कोना में अपने रिश्तेदार के मुर्गी फार्म में छुपा दी। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया गया और तहसीलदार सुश्री कविता पटेल की मौजूदगी में गड्ढे से सुनील वर्मा की लाश भी बरामद कर ली गई।

इसके बाद पुलिस ने ग्राम खोला थाना अभनपुर का रहने वाला 32 वर्षीय राकेश कुर्रे और उसी गांव के रहने वाले तपन कुमार बांदे को हत्या सहित विभिन्न अपराधों के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की तहकीकात और आरोपियों की गिरफ्तारी में पुरानी बस्ती थाने के निरीक्षक शील आदित्य सिंह थाना प्रभारी अभनपुर,निरीक्षक मुकेश सिंह थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे समेत अनेक पुलिस अधिकारियों और जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button