छत्तीसगढ़बिलासपुर

आदर्श जीवन जीने की सीख के साथ 250 बटुकों का निःशुल्क उपनयन संस्कार महामाया मंदिर में हुआ संपन्न….

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर विभिन्न धर्मार्थ कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में आज एक बार फिर महामाया मंदिर परिसर में ट्रस्ट द्वारा निशुल्क उपनयन संस्कार का भव्य आयोजन किया गया।

मां महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के द्वारा आज मंदिर प्रांगण में निःशुल्क विशाल उपनयन संस्कार का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो से ब्राह्मण परिवार वहां पहुंचे हुए थे,जहां इनके साथ लगभग 250 बटुकों का उपनयन संस्कार आज वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ।

इस दौरान मंदिर परिसर उनके परिजनों व आम लोगों से खचाखच भरी हुई थी,ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस उपनयन संस्कार में सभी बटुकों को मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क कुर्ता,पायजामा,दुपट्टा,टोपी,जनेऊ व दंड आदि प्रदान किया गया,इस उपनयन संस्कार के दौरान मंत्रोच्चार के साथ शिक्षा दीक्षा और उपनयन संस्कार की विधि पूरी की गई, जिसमें बटुकों को तेल,हल्दी की रस्म के साथ मंडप पूजन आदि किया गया तथा वहां उपस्थित विभिन्न आचार्य के द्वारा उन्हें उपनयन संस्कार के व ब्रह्मचर्य के महत्व के बारे में बताया गया और इस दौरान वहां उपस्थित सभी बटुकों ने भिक्षांदेही के स्वर में भिक्षा मांगकर गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन किया।

जिसमें उनके परिजनों व नगर वासियों के द्वारा उन्हें नए वस्त्र तथा शगुन की राशि व अनेकों उपहार प्रदान किया गया, इस उपनयन संस्कार के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त महंत रामसुंदर दास जी महाराज भी यहां पहुंचे हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button