देश

एक कालेज में सप्ताह भर के भीतर तीन लड़कियों का सुसाइड और फौज के कैप्टन पर क्यों हो रहा है शक..?

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हफ्ते के अंदर एक ही कॉलेज की तीन लड़कियों के सुसाइड और एक लड़की के खुदकुशी के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस इसे महज इत्तेफाक मान रही है और तीनों सुसाइड के पीछे अलग-अलग दावे कर रही है. वहीं परिजन और कॉलेज के प्रिंसिपल ने कथित कैप्टन की भूमिका पर शक जताया है.

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के कमलापुर में राजा बहादुर डॉ. सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली चार लड़कियों ने एक हफ्ते के अंदर खुदकुशी की, जिसमें एक को बचा लिया गया. इस पूरे मामले पर पुलिस ने अलग-अलग अपनी दलील पेश की है. अब पहले जानिए कि पुलिस ने लड़कियों के सुसाइड के पीछे क्या दावा किया है-

सीतापुर पुलिस का कहना है कि तीनों सुसाइड के पीछे कॉलेज भले ही कॉमन है, लेकिन सुसाइड के पीछे की कहानी अलग-अलग है. सुसाइड करने वाली पहली लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी. पहले लड़की ने आनाकानी की, लेकिन परिजनों ने उसकी पिटाई की तो वह मान गई, लेकिन तभी दूल्हे ने बाईक मांग ली और इस वजह से शादी टूट गई.

पुलिस के मुताबिक, ‘लड़की की मां ने डांट दिया, जिस वजह से लड़की ने चूहा मारने वाली दवा खा ली और जान दे दी. घर वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया. दूसरी घटना जिसमें एक लड़की ने सुसाइड किया है, उसके पीछे प्रेम संबंध कारण है. लड़की के घर वालों को प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था. इस वजह से उसने जान दे दी.’

सीतापुर पुलिस का दावा है कि सुसाइड करने वाली तीसरी लड़की का भी प्रेम संबंध है, जिसके बारे में उसके चचेरे भाई ने उसके परिजनों को बता दिया था, ऐसा लगता है कि परिजनों की डांट की वजह से उसने सुसाइड कर लिया होगा. सुसाइड की कोशिश करने वाली चौथी लड़की पर कुछ लोगों ने गंदा कमेंट किया था, जिस वजह से जान देना चाहती थी.

कौन है ‘कैप्टन’, जिसका नाम लेने से बच रही है पुलिस

सीतापुर पुलिस ने भले ही एक ही कॉलेज की लड़कियों के सुसाइड की अलग-अलग थ्योरी बताई हो, लेकिन इस सुसाइड मिस्ट्री में ‘कैप्टन’ नाम से जाने वाले शख्स की भी भूमिका सामने निकल कर आई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है, लेकिन प्रिंसिपल और परिजनों ने इस शख्स की सभी सुसाइड करने वाली लड़कियों से संपर्क में रहने की बात को कह कर इस सुसाइड मिस्ट्री में नया मोड़ ला दिया है.

प्रिंसिपल बोले- ‘कैप्टन’ से खुल सकता है कई राज

राजा बहादुर डॉ. सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि एक शख्स कॉलेज की सभी लड़कियों के संपर्क में था, जो अपने आपको आर्मी का बताता था और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए स्कूल की लड़कियों के संपर्क में था. बताया जाता है कि उसने अग्निवीर में भर्ती को लेकर लड़के और लड़कियों को अपने ग्रुप से जोड़ा था.

प्रिंसिपल ने कहा कि ‘कैप्टन’ की जांच की जाए तो कई राज खुलकर सामने आएंगे क्योंकि वह कॉलेज भी आता था और उसके संपर्क में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सभी लड़कियां थीं. एक लड़की के परिजन भी प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की थ्योरी और प्रिंसिपल-परिजन के शक ने इस केस को उलझा दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button