देश

VIDEO : बिना ड्राइवर अचानक चल पड़ी मालगाड़ी, 70 किलोमीटर तक दौड़ी, और फिर जो हुआ..

जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 70 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई. जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोगों ने रेलवे पर सवाल खड़े किए तो कुछ का कहना है कि ये कैसा विकास है.

‘सोशल मीडिया यूजर ने उठाई ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग’
वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह एक चिंताजनक घटना है जो रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की आवश्यकता पर सवाल उठाती है. एक अन्य यूजर ने ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग की. वहीं एक यूजर ने लिखा अत्यंत चिंताजनक.

रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट की गई है जिसमें लिखा है- रेलवे का हाल देखिए, जम्मू में बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी.

मामले को लेकर जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button