इलाज कराने सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल से सिम्स लाई गई महिला हुई गायब.. रिपोर्ट लिखने को लेकर सिटी कोतवाली और कोनी थाने में होती रही तकरार
(शशि कोनहेर) : बिलासपुर। आज दोपहर को सिम्स में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेंदरी के मेंटल हॉस्पिटल से इलाज के लिए वहां लाई गई महिला अचानक गायब हो गई। बिलासपुर शहर के तोरवा क्षेत्र में रहने वाली इस महिला को पहले इलाज के लिए सेंदरी के मेंटल हॉस्पिटल में ले जाया गया था। वहां से 2 लोग उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर आए।
यहां इन 2 लोगों में से एक हॉस्पिटल की पर्ची बनवाने चला गया। और दूसरा कुछ ही देर के लिए इधर-उधर हुआ था कि मेंटल अस्पताल से आई वह महिला अचानक गायब हो गई। उसके साथ सिम्स पहुंचे दोनों लोगों ने काफी देर तक उसकी खोज में अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में दौड़ भाग की। लेकिन इसके बाद भी उसका पता नहीं चला।
इसके बाद महिला के साथ आए दोनों लोग सिटी कोतवाली थाना गए और वहां रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आग्रह किया। दरअसल सिम्स हॉस्पिटल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है इसलिए इनका रिपोर्ट लिखा है वहां जाना लाजमी था। लेकिन सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखने से इनकार करते हुए यह कहा गया कि सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल चूंकि कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए इसकी रिपोर्ट वही जाकर लिखवाईये।
इस पर जब वो दोनों कोनी थाना गए तो कोनी थाने में भी रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया गया। और उन्हें रिपोर्ट लिखाने के लिए सिटी कोतवाली भेज दिया गया। इस तरह महिला के साथ आए दोनों लोग रिपोर्ट लिखाने के लिए कोनी और सिटी कोतवाली थाने के बीच झूलते रहे। बाद में देर शाम को जानकारी मिलेगी सिटी कोतवाली थाने में शायद उस महिला के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बाबत थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे मोबाइल में संपर्क नहीं हो पाया।