VIDEO : महिला सब-इंस्पेक्टर पर रिश्वत का आरोप, एसपी ने किया लाइन अटैच दिए जांच के आदेश….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर पुलिस प्रशासन में सोमवार को उस समय हलचल मच गई जब सिविल लाइन थाने की महिला सब-इंस्पेक्टर संतरा चौहान पर एक आवेदक ने 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर ने चालान पेश करने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग की थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वीडियो और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। उप निरीक्षक संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह को सौंपी गई है।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिलासपुर पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाती है और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।