देश

बरेली में कांवड़ वाले रूट पर दूसरे समुदाय की महिलाओं ने दिया धरना, हालात बेकाबू, RAF और PAC तैनात

(शशि कोन्हेर) : यूपी के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हुए पथराव के एक सप्ताह बाद भी तनाव बरकरार है। तनाव को देखते हुए बड़ी तादात में पुलिस तैनात कर दी है। रविवार को एक बार कांवड़ यात्रा निकलनी थी, लेकिन दूसरे समुदाय की महिलाएं ने कांवड़ यात्रा वाले रूट पर धरना दे दिया।

महिलाओं को हटाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। हालात बेकाबू होता देखकर जोगी नवादा में डीएम और एसएसपी भी पहुंच गए। मौके पर आरएफ और पीएस की फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

पिछले सप्ताह रविवार को जोगीनवादा के गुसाईं गौटिया से रवाना हुए कांवड़ जत्थे को जोगीनवादा से निकालने के दौरान बवाल हो गया था।

इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ था। करीब चार घंटे तक वहां तनाव का माहौल रहा था। तब से ही वहां फोर्स तैनात है। मगर रविवार को जब वहां से दोबारा कांवड़ जत्था निकलने की बारी आई तो दूसरे समुदाय की महिलाएं अपने धर्मस्थल के बाहर सड़क पर आकर बैठ गई।

वे जत्थे को अपने धर्मस्थल के सामने से न निकलने देने की जिद पर अड़ गईं। हालात बेकाबू होते देख जोगी नवादा में डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस प्रशासन के अफसर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कांवड़िए भी अपनी जिद पर अड़े हैं और शाह नूरी मस्जिद के सामने से ही निकलने की बात कर रहे हैं। हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी तादाद में आरएएफ और पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button