बिलासपुर

जमुनाही की महिलाओं को अब चिलचिलाती धूप में पानी के लिए नहीं भटकना पड़ता, जल जीवन मिशन से इस गांव मे मिलने लगा शुद्ध पेयजल

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – यह कहानी है विकासखंड कोटा के ग्राम जमुनाही की, जो जिला मुख्यालय से लगभग 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जिसमें 73 परिवार रहते हैं. जल जीवन मिशन आने के पहले इस ग्राम के लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या हमेशा बनी रहती थी. परन्तु अब जल जीवन मिशन के तहत पूरे जमुनाही गांव में 73 टेपनल कनेक्शन दिए जाने के लिए स्टीलस्ट्रक्चर जलागार का निर्माण किया गया है.


जमुनाही में जल जीवन मिशन का पानी पहुंचने से लोगों को राहत मिली है. अब ग्रामीणों को पेयजल संबंधित समस्या से निजात मिल गयी है. ग्रामीण सरस्वती का कहना है कि जल जीवन मिशन से पहले उन्हें पेयजल के लिए हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था. जब हैण्डपंप खराब हो जाता था तो तालाब का पानी पीना पड़ता था. खराब पानी पीने से हम लोगों का तबीयत खराब हो जाती थी. गर्मी के दिनों में तालाब भी सूख जाया करते थे, जिससे घर पर पेयजल कि व्यवस्था करने में बहुत कठिनाई होती थी और पानी की व्यवस्था के लिए चिलचिलाती धूप में पानी लाते थे और कई लोग चक्कर खाकर गिर जाते थे. इस तरह पानी की गंभीर समस्या बनी रहती थी और दिन का अधिकतर समय पानी की व्यवस्था करने में गुजर जाता था, जिससे घरेलु कार्य एवं कृषि काय भी प्रभावित होते थे. परंतु अब जल जीवन मिशन योजना के तहत घर पर नल लग जाने से हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. अब घर पर साफ शुद्व जल मिलने से हमें जल जनित कोई भी बीमारी नहीं होती और हमारे समय का भी बचत होता है. जिस समय का उपयोग मैं अपने व्यवसाय में एवं कृषि कार्य में करती हुं जिससे हमारा आर्थिक स्थिति सुधर गई है. अब हमारी जिंदगी में खुशहाली आ गई है.


बिसाहु राम का कहना है कि जल जीवन मिशन से पहले पानी की विकट समस्या बनी रहती थी और गंदा पानी पीना पड़ता था जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता था.अब जल जीवन मिशन आने से जल से संबंधित बीमारी किसी को नहीं होता और सबका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. जल जीवन मिशन योजना हम जमुनाहीवासी के लिए वरदान है. जमुनाही ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन ने जमुनाही के लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन लाया है.जहां लोग पहले पेयजल के लिए अपना मुख्य कार्य भी छोड़ देते थे परंतु अब घर पर नल से जल मिल जाने से लोग अपने मुख्य कार्य जैसे कृषि एवं अन्य व्यवसाय आदि पर ध्यान दे पाते है. जिससे लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हुआ. जमुनाही के सरपंच दरशराम श्याम जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीणों को खुश देखकर प्रसन्न जाहिर की है.

Related Articles

Back to top button