नवभारत क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन से महिला खेल प्रतिभाओं को मिल रहा प्रोत्साहन….
(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – महिलाओं की क्रिकेट स्पर्ध का आयोजन और इसमें खेल रही महिलाएं बिलासुपर से जागरूकता का संदेश दे रही हैं. अब यहां पिछड़ी मानसिकता का कोई नहीं है. महिलाएं हर क्षेत्र आगे आ रही हैं. नवभारत समाचार पत्र समाचारों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यो में आगे रहता है. इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को मौका भी मिलता है. उक्त बातें नवभारत और डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित फ्लड लाइट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन के अवसर पर सीएमडी कॉलेज खेल ग्राउंड में मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक धर्मजीत सिंह ने कहीं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों का जिस तरह रूझान यहां दिख रहा है. उससे निश्चित ही भविष्य में इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेलेंगे। विशिष्ट अतिथि सहकारी नागरिक बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन से घरेलू महिलाओं को भी क्रिकेट के मैदान में मौका मिल रहा है. वे भी अब घर के कार्यो से निकलकर अपने प्रतिभा का जौहर दिखा रही हैं. ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि महिलाओं को मौका और प्रोत्साहन मिलता रहे।
नवभारत और डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फ्लड लाइट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच पंजाबी और आदिवासी समाज और दूसरा मैच यादव व सोनी समाज के मध्य खेला गया. जिसमें पहले मैच में आदिवासी समाज ने और दूसरे मैच में यादव समाज ने शानदार जीत दर्ज की। प्रथम मैच में आदिवासी समाज ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. जिसमें पंजाबी समाज ने 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदिवासी समाज की टीम ने मात्र 3 ओवर में बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया. इसी प्रकार दूसरे मैच में सोनी समाज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए.इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी यादव समाज की टीम ने महज 3 ओवर 1 गेंद में ही 42 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच के अंपायर प्रफुल्ल मसीह एवं श्रीनिवास राव रहे. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कायस्थ समाज व यादव समाज के मध्य आज शाम खेला जाएगा.