अपने दम पर आगे बढ़ने वाली महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव, कहा आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती….
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – घर की चार दीवारी से निकलकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं और युवतियों ने दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया. मौका था तीज महोत्सव का. मनोरंजन के साथ यहां महिलाओं ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
शहर के एक निजी होटल में रविवार को तीज महोत्सव का बड़ा आयोजन किया गया जिसमें शामिल महिलाओं युवतियों ने बताया कि आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती घर की चार दिवारी से बाहर निकाल कर उन्होंने अपना एक अलग मुकाम पाया है इसके लिए उन्होंने यहां मौजूद महिलाओं को प्रेरित किया.
फैशन डिजाइनर makeup artist, इवेंट ऑर्गेनाइजर, banking cooking जैसे क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली सफ़ल महिलाओं ने है अपना अनुभव साझा किया.
मनोरंजन के साथ मोटिवेशन कार्यक्रम को सभी ने खूब enjoy किया. और कहा अपनी रुचि का काम करने से सफ़लता मिलती है.
पारंपरिक तीज महोत्सव से हटकर यह कार्यक्रम महिलाओं के भीतर नई ऊर्जा का संचार कर गया जिससे भविष्य मे उन्हे आगे बढ़ाने मे मदद मिलेगी.