छत्तीसगढ़

“सरोज पाण्डेय प्रकरण में महिला आयोग ने संज्ञान लिया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लिखा पत्र”

(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सरोज पाण्डेय पर अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए लिखा है।आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा है।

काबिले गौर है कि सांसद सरोज पांडे के द्वारा 2 दिनों पूर्व एक सड़क की खस्ता हालत बताते हुए वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था जो जबरदस्त वायरल हो गया। इस बारे में जब लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछा गया तो उन्होंने जो टिप्पणी की उस पर सरोज पांडे ने सख्त एतराज करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिख कर अपना रोष जाहिर किया। और इस टिप्पणी के लिए श्री ताम्रध्वज साहू को पद से हटाने की मांग की। वही इस पूरे मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान लेने से अब इस में नया मोड़ आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button