बिलासपुर

सीसीएन लोकस्वर कार्यालय में की गयी, भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना….

बिलासपुर – भगवान विश्वकर्मा के अद्भुत आर्किटेक्चर का आज भी नहीं कोई तोड़ नहीं है उन्होंने ही विश्व का मानतचित्र बनाया था. इतना ही नहीं सोने की लंका से लेकर द्वारिकापुरी तक थी बसाने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को ही है. उन्हें देवों के शिल्पी, संसार के पहले इंजीनियर वास्तुकला के ज्ञाता के रूप में जाना और पूजा जाता है.

सीसीएन लोकस्वर कार्यालय में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को की गई।इस दौरान विधी विधान से पूजा अर्चना के साथ कार्यालय में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों और कैमरों की पूजा हुई।देवशिल्पी की आराधना के साथ देश प्रदेश की उन्नति और निर्माणाधीन इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती की कामना की गई।इस मौके पर सीसीएन टेक्निकल डिपार्टमेंट के साथ एडिटोरियल डिपार्टमेंट के सदस्यों ने भगवान विश्कर्मा के भक्ति लीन रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button