खेल

एशियन गेम्स से अचानक बाहर हुईं पहलवान विनेश फोगाट, जानिए क्या है वजह

(शशि कोन्हेर) : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो गई हैं। विनेश ने चोट के कारण एशियन गेम्स से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। 28 वर्षीय पहलवान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को घुटने में लगी चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी करवानी पड़ेगी। बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगझोऊ शहर में होगा।

विनेश ने पोस्ट में लिखा, ”मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई। स्कैन और जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि बदकिस्मती से चोट से उबरने के लिए अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है।

मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियन गेम्स में जो गोल्ड मेडल जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी।मैंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके।”

उन्होंने आगे कहा, ”मेरी सभी फैंस से गुजारिश है कि मुझे सपोर्ट करते रहे ताकि मैं जल्द दमदार वापसी कर सकूं और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू कर सकूं। आपके सपोर्ट से मुझे काफी ताकत मिलती है।”

विनेश एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की पहलवान यूकी इरी को 6-2 से शिकस्त दी थी। उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम वर्ग में भी गोल्ड अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि विनेश और बजरंग पुनिया को हांगझोऊ एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट दी गई थी, जिसपर काफी हंगामा हुआ। जूनियर पहलवान अंतिम पंघाल और सजीत कलकल ने छूट पर रोक लगाने की अपील करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button