नेशनल ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता में रतनपुर के पहलवानों ने मारी बाजी…..
(विजय दानिकर) : रतनपुर – छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा आयोजित अंडर-17 बालक फ्री स्टाइल,ग्रीको रोमान स्टाइल एवं बालिका फ्री स्टाइल राज्य स्तरीय नेशनल ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। सिद्ध पीठ श्री गिरिजाबन्द हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के पहलवान बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 03 भिलाई
पहुंचे।
अंडर-17 बालक फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15/04/2022 से 17/ 04/2022 तक रांची झारखंड में होने जा रही है इस कुश्ती में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्त्री कुश्ती क्रेडिट चैंपियनशिप प्रतियोगिता दिनांक 03/04/2022 को बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 03 भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मैं आयोजित की गई है राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिद्ध पीठ श्री गिरजाबंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के 07 पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भिलाई पहुंचे।
जिसमें
(01) पावनी यादव ने 57 किलो भार वर्ग में भिलाई और रायपुर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(02) रूपेश कुमार धीवर ने 55 किलो ग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में रायपुर भिलाई के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
(03) इंदल धिवर को 40 किलोग्राम बार-बार ग्रीको रोमन स्टाइल में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ इन्होंने भिलाई सेक्टर 3 के पहलवान और दुर्ग के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
(04) देव सारथी को फाइनल राउंड में हार का सामना कर सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी।
(05) आशीष धीवर को धमतरी के पहलवान से हार का सामना कर कांस्य पदक से संतुष्टि करनी पड़ी।
कोच मैनेजर विनोद सारथी,टीम मैनेजर सागर धीवर, कुणाल सारथी सहित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर के संस्था के प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका ने सभी चयनित पहलवानों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए है।