कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका की खबर को फर्जी बताया
(शशि कोन्हेर) : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष द्वारा पहलवानों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की खबर को खुद बृजभूषण शरण सिंह ने फर्जी बताया है और उन्होंने कहा, मैंने किसी अधिवक्ता, लॉ एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी अदालत में याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है।
इस संबंध में बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मेरे या मुझसे सम्बद्ध किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा दिल्ली सरकार, धरना देने वाले पहलवानों और न्यूज़ चैनलों के विरुद्ध कोई याचिका प्रस्तुत नहीं की गई है। मैंने किसी अधिवक्ता, लॉ एजेंसी या प्रतिनिधि को किसी न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति या अधिकार प्रदान नहीं किया है। अतः मीडिया के सभी माध्यमों से आग्रह है कि कोई भी अपुष्ट और अप्रमाणिक ख़बर प्रसारित न करें। वर्तमान समय में विषय की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि किसी अफवाह या भ्रमात्मक तथ्यों को बढ़ावा देकर अव्यवस्था न बढ़ावें।”