अपना पता लिख देना बेटी; भाषण के बीच जब पीएम मोदी ने बच्ची पर लुटाया प्यार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी कांकेर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। इसी दौरान पीएम मोदी का ध्यान भीड़ में खड़ी एक लड़की पर गया, जो एक तस्वीर के साथ खड़ी थीं। दरअसल लड़की पीएम की तस्वीर लेकर खड़ी थी .
उसे देखकर पीएम ने कहा कि बेटा आप थक जाओगे ये जवानों को दे दो। साथ ही पीएम ने लड़की को चिट्ठी लिखने का वादा भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से कहा, ‘बेटी मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी तुम कब से खड़ी हो, थक जाओगी। बैठ जाओ।’
पीएम मोदी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वो बेटी तस्वीर देना चाहती है ले लीजिए और मेरे पास जरूर पहुंचाइए। थैंक्यू बैटा, थैंक्यू। तुम अपना पता उस तस्वीर में लिख देना, मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी लिखूंगा।’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति -नीति है। उन्होंने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे।