छत्तीसगढ़

मंदिर के सुरक्षा गार्ड को झूठी रिपोर्ट लिखाना महंगा पड़ा, होगी कार्रवाई

(शशि कोन्हेर) : रायपुर में सिविल लाइन थाना अंतर्गत संतोषी चौक पुरानी बस्ती में रहने वाले सुभाष पांडे पिता श्रीधर पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आकाशवाणी कॉलोनी स्थित काली मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड है। 3:30 पर ड्यूटी के दौरान दो लड़के मोहित और नितिन बाग आए और उसे चाकू दिखाकर डरा धमका कर झोले में रखी मंदिर की चाबी और नगद रकम को लूट कर ले गए ‌।

इस पर जब पुलिस ने जांच प्रारंभ की और मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को देखा तो जिस समय (3.30 बजे) सुभाष पांडे ने उसके साथ लूट की घटना घटित होने की रिपोर्ट दर्ज कराई  है। सीसीटीवी में उस वक्त वह मंदिर में सोता दिखाई दिया। और उस वक्त उसके आसपास कोई लूट करने भी नहीं पहुंचा। इस पर पुलिस ने सुभाष पांडे के साथ सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि घटना वाले दिन रात को वह मंदिर में सो गया था।

इसी दौरान मंदिर की चाबी कहीं गुम हो गई। इस पर उसे लगा कि अब मंदिर का पुजारी उसे नौकरी से निकलवा देगा। जिसके कारण उसने लूट की मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराई।  बहरहाल, उसके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट झूठी पाए जाने पर पुलिस ने सुभाष पांडे के खिलाफ धारा 182 और 211 के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button