छत्तीसगढ़

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक,कम उम्र में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज..

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ेंगे और अश्विन उनके साथ दूसरे दिन की शुरुआत करेंगे।

भारत ने पहले दिन 336 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 179 के स्कोर पर खेल रहे हैं। भारत ने अब तक अपने 6 विकेट गंवा दिए है, जिसमें यशस्वी के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका।

रजत पाटीदार भी अपने डेब्यू मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। वे 34 रन पर रेहान अहमद के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 14 रन पर शोएब बशीर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया।

इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button