सांप’ वाले बयान पर बोले योगी आदित्यनाथ – प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान
योगी आदित्यनाथ
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मोदी जी पर टिप्पणी की. क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है? ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है. प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान होता है.”
“ये भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए.”
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘सांप’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि सांप भगवान शिव के गले की शोभा है.
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी तुलना ये लोग सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग कर रहे हैं, लेकिन सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है. मेरे लिए मेरे देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का स्वरूप है. इसलिए ईश्वर रूपी जनता के गले का हार होना भी मुझे स्वीकार है.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना विषैले सांप से की थी.
हालांकि बाद में उन्होंने कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है. किसी पर निजी आक्रमण नहीं है.”