देश

मेरी सोच आपने गलत साबित की, इस सरकार में मुझे इसकी उम्‍मीद नहीं थी….पीएम से बोले पद्म श्री शाह रशीद अहमद कादरी

(शशि कोन्हेर) : पद्मश्री से सम्मानित शाह रशीद अहमद कादरी जिसकी आशा संप्रग काल में लगाए बैठे थे वह अब मोदी काल में पूरा हुआ। पद्मश्री समारोह के बाद खुद कादरी ने प्रधानमंत्री के सामने यह बात जाहिर की। कादरी ने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान उन्हें आशा थी और पांच साल तक वह इंतजार करते रहे। लेकिन नहीं मिला। जब भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंने आशा छोड़ दी थी।

सरकार किसी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती : शाह
कादरी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्होंने (मोदी)उन्हें गलत साबित कर दिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुओं व बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर अपनी अपेक्षाएं जताई थी। शाह ने उन्हें स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है। सरकार की नीतियों और योजनाओं में हिंदू-मुसलमान सभी शामिल हैं, हम अलग से किसी के लिए योजना नहीं बनाते हैं।

उत्पीड़न की शिकायत पर ठोस कार्रवाई होगी : गृह मंत्री
16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमीयत उलेमा-ए-हिंदू के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी कर रहे थे। बाद में जमीयत द्वारा इस संबंध में बयान जारी किया गया। मुलाकात में गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि अनुच्छेद 370 को सिंह और मुसलमानों की समस्या नहीं बनाया जाना चाहिए, यह स्टेट पालिसी का हिस्सा है। जहां तक वहां अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत है तो संज्ञान में आने पर उसपर ठोस कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button