बिलासपुर : विधानसभा चुनाव के मदद्देनजर आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को तलब कर आदर्श आचार संहिता के नियम एवं शर्तों के बारे में बताने तथा थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये व्यापक दिशा निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के स्टाप द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर
पेट्रोलिंग के दौरान आदतन बदमाश मोहम्मद ताहिर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 32 साल निवासी तालापारा बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक को एक तलवार लेकर अपने मोहल्ला में लोगों को डरा धमका रहा है।
कि सूचना थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को मिलने पर तत्काल सहायक उपनिरीक्षक चित्तगोंविंद दुबे के हमराह आरक्षक देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग को आवश्यक हिदायत के साथ मौके पर भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
जिसके कब्जे से एक तलवार जिसकी लम्बाई 22 इन्च को जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य सहायक उप निरीक्षक चित्तगोविंद दुबे, आरक्षक देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी – मोहम्मद ताहिर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 32 साल निवासी तालापारा बिलासपुर