आप लोगों का बर्ताव ठीक नहीं, सदन में नहीं आऊंगा…..हंगामे से भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
(शशि कोन्हेर) : लोकसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुए करीब दो सप्ताह का वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक एक भी दिन कार्यवाही सही ढंग से नहीं चल सकी है। मणिपुर, दिल्ली सेवा विधेयक समेत कई मसलों पर विपक्ष का हंगामा जारी है, जिसके चलते किसी भी मसले पर बात नहीं हो पा रही।
यही नहीं सत्ता पक्ष भी अपनी शर्तों पर अड़ा है और सदन की कार्यवाही ठप है। इस बीच संसद में हंगामे और वक्त की बर्बादी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए हैं। उन्होंने लोकसभा में ना आने की बात कही है।
स्पीकर ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बर्ताव पर नाराजगी जताई है। बिरला ने दोनों पक्षों से कहा है कि जब तक सांसदों के व्यवहार में सुधार नहीं आएगा और वे सदन की गरिमा का पालन नहीं करेंगे, तब तक वह लोकसभा में नहीं आएंगे।
बुधवार को भी सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर अपनी चेयर पर नहीं दिखे। बता दें कि हंगामे को लेकर कई बार लोकसभा स्पीकर ने सांसदों को चेताया था और लगातार अपील की थी कि वे गरिमा का पालन करें।