(भूपेंद्र सिंह राठौर) : ट्रेन से गांजा या शराब की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं। आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम अब पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है। इसी सक्रियता का असर है कि उन्होंने जांच के दौरान एक युवक से 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।
आगामी दिनों में चुनाव होना हैं,इसी के मद्देनज़र पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है। जिसमें अवैध शराब व गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कहा गया है। नियमित जांच के साथ इस तरह के प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
इसी के तहत बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम के सदस्यों ने सक्रियता बढ़ा दी है।गुरुवार को टीम के सदस्य मन्नू प्रजापति, लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर व सौरभ नागवंशी बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान प्लेटफ़ार्म नंबर 3 पर उनकी नजर एक यात्री पर पड़ी, जो टीम को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था।
जिस पर उन्हें और संदेह हुआ। नजदीक पहुंचकर सामान्य पूछताछ की गई तब यात्री ने अपना नाम संतोष मेहर निवासी गाँधी नगर जूनागढ़ उड़ीसा बताया। यात्री के पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 10 किलो 400 गांजा बरामद हुआ।
ओड़िशा के जूनागढ़ से बिलासपुर तक पैसेंजर ट्रेन से यात्री पहुंचा था। उसके पास से टिकट भी बरामद किया गया। गांजा जब्त करने के बाद आरोपी को भी बिलासपुर जीआरपी थाने के सुपुर्द किया गया।इस मामले में आरोपी के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।