Uncategorized

2 किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़..

(आशीष मौर्य) : राज्य विशेष शाखा से बिलासपुर पुलिस को इनपुट मिला कि, महाराष्ट्र पासिंग ट्रक जो की जयपुर के रास्ते चाम्पा होते हुए,मस्तूरी पहुंचने वाला है. ट्रक में 20 लाख रुपए कीमत का अफीम की तस्करी की जा रही है.

मामले में बिलासपुर क्राइम ब्रांच और मस्तूरी पुलिस की टीम ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर जांजगीर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर इस ट्रक को रोका. जांच मे ड्राइवर के केबिन से पुलिस ने 2 किलो अफीम जप्त किया. ट्रक में लोहे के पाइप है जिसे आरोपी सूरत लेकर जा रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि अफीम भुसावल मे अफीम छोड़ने छोड़ने जा रहे आरोपी नवनूर सिंह को इसके लिए 10 हजार रूपये मिले दीये गए थे. लेकिन राज्य विशेष शाखा से मिली जानकारी के बाद आरोपी पकड़ा गया.

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंड टू एंड विवेचना के दौरान गिरफ्तार और संलिप्त आरोपियों के फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

मामले में 2 किलो अफीम कीमती 20 लख रुपए, ट्रक में रखा लोहे के पाइप करीब 15 लख रुपए, और ट्रक की कीमत 25 लख रुपए. कुल 60 लख रुपए का सामान पुलिस ने जप्त किया है.

Related Articles

Back to top button