गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बोला हल्ला, पदयात्रा के साथ ही सौंपा ज्ञापन


(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला युवा कांग्रेस ने देशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोल पदयात्रा कार्यक्रम किया। प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में सेमरा तिराहा से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकालकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर किया, साथ ही राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि भारत के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का सपना दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भवर में झोंक दिया है, भारत में बेरोजगारी की दर ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोगों को रोजगार बेरोजगार हुए हैं उनके लिए भी इस मोदी सरकार ने अब तक कोई प्रबंध नहीं किया है, और इन सबके ऊपर अब मोदी सरकार शासकीय उपक्रमों का निजीकरण कर रही और बढ़ाने में जुट गई है, आम जनता बेहाल होने के साथ व्यापार ठप हुआ है, और बेरोजगारी बढ़ गई है।

Advertisement

इस भयंकर महामारी के खिलाफ युवाओं की मांग है कि देश में बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ ही निजी करण बंद किया जाए। इसके पूर्व युवा कांग्रेस गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का महत्वपूर्ण मासिक बैठक रखी गई , जिसमे सर्वप्रथम बीते दिनों मरवाही विधानसभा के विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव के बड़े पुत्र का निधन हो गया था उनको याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम में एक बूथ दस यूथ का जो पिछले मासिक समीक्षा बैठक में संकल्प लिया गया था उसकी समीक्षा की गई और सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जल्द पूर्ण करने का भरोसा दिया गया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बेचू अहिरेश मुख्य रूप से उपस्थित हुए साथ ही साथ जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष सौभाग्य सिंह ठाकुर, जिला महासचिव सुल्तान खान गोल्डन, महेश करसाल, इरशाद इराकी, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयोजक भुवनेश्वर सेन, रियांश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पुरी मरवाही, ब्लॉक अध्यक्ष सरवर फारूकी, जिला सचिव कुं तारा मार्को,अजय पुलस्त, सिद्धार्थ काशीपुरी, रामचन्द्र काशीपुरी, शिवम साहू, सागर पटेल, राजकमल गुप्ता, शुभम बघेल, संतोष मराबी, सुनील पैकरा, नवीन जायसवाल, आशीष शुक्ला, हरीश सारीवान, लक्की श्याम, रवि केशरी, शशांक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button