युवक की एक्सीडेंट में मौत, सिंधी समाज आंदोलित, शहर मे रोश का माहौल, सभी ने एक स्वर से की कार्यवाही की मांग
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – फोरलेन में अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने गत दिनों हुए हादसे में यश चौथवानी की मौत हो गई थी , घटनाक्रम में बोलेरो चलाने वाले पीडब्लयूडी के एसडीओ पी.एस. दीवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए और न्याय दिलाने के लिए प्रोटेस्ट कर कैंडल जला कर श्रद्धाजली दी गई।
शहर में रविवार को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पी.एस. दीवान की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी से सिंधी समाज के युवक यश चौथवानी दुर्घटना ग्रस्त हो गया हादसे में उसकी मौत हो गई थी , परिवार और सिंधी समाज के लोगो सहित महापौर, व सभी राजनितिक दलों के लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धाजली दी और घटना स्थल पर चौकी पुलिस प्रभारी शक्ति सिंह ने घायल को पहले अस्पताल ना पहुंचाकर आरोपी पी.एस. दीवान को बचाने की कोशिश करने मे मदद करने का आरोप लगाया और दीवान को के खिलाफ जो घारा 304 A लगाई गई है उसे 304 में परिवर्तीत करने की मांग साथ ही चिखली थाना प्रभारी शक्ति सिंह पर भी कार्यवाही की मांग की। श्रद्धांजली के दौरान सबकी आँखे नम थी लेकिन मन में गुस्से की आग भड़क रही थी। तख्तियो में लिखा था जस्टिस फार यश , एसडीओ पी.एस. दीवान पर धारा 304 की कारवाई , एसडीओ को बर्खास्त करो ।