बिलासपुर

डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर युवकों ने किया हमला….वर्दी फाड़ी और गाड़ी में भी की तोड़फोड़, 2 गिरफ्तार

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – रतनपुर में जन्माष्टमी पर्व के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किए जाने की घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। रतनपुर के गांधीनगर क्षेत्र में सोमवार की रात एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस दौरान युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव किया और तोड़फोड़ की।

मिली जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी की रात धार्मिक नगरी रतनपुर में विभिन्न स्थानों पर युवकों की टोलियां मटकी फोड़ने के कार्यक्रम के तहत घूम रही थीं। इस दौरान कई स्थानों पर मटकी फोड़ने का कार्यक्रम समय पर समाप्त कर दिया गया, लेकिन गांधी नगर में युवकों की टोली देर रात तक डीजे बजाते हुए शहर भर में घूमती रही।पेट्रोलिंग टीम ने डीजे की तेज आवाज और देर रात तक जारी शोर के कारण युवकों को डीजे बंद करने की सलाह दी।

आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों से विवाद करना शुरू कर दिया। मना किए जाने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और उनकी वर्दी फाड़ दी। इसके साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव कर तोड़फोड़ की।

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिससे आरोपी युवक इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है की डीजे को लेकर प्रशासन नें पहले ही बैठक लेकर समझाइश दी थी.सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने कहा था. लेकिन उसके बावजूद डीजे तेज आवाज मे बजाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button