गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी..

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा गया। जहां ट्रेनिंग के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर रेल के डब्बे गिनवाता था।

दरअसल जिले में जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के द्वारा आयोजित क्राइम मीटिंग में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना मरवाही पुलिस द्वारा रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है।

थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी निवासी पुनीत प्रधान से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की गई थी जो रकम अलग अलग किश्तों में आसनसोल में चली 9 महीने की ट्रेनिंग के दौरान ली गई थी। जब ठगी का पता चला तो प्रार्थी के होश उड़ गए क्योंकि उसकी पूरी ट्रेनिंग और ट्रेनिंग का हर किरदार फर्जी निकला।

ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क कर थाना मरवाही में अपराध दर्ज कराया गया था। जिसके बाद मरवाही पुलिस के द्वारा साइबर सेल की मदद से पूर्व में भी तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक युवक अमित मंडल ट्रेनिंग देता था तो विधान बैरागी और योगेश रजक स्थानीय स्तर पर युवाओं को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे। इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था जैसे ही मुख्य आरोपी आसनसोल आया।

जहां मरवाही पुलिस को जानकारी मिली जिस पर एसपी भावना गुप्ता के समन्वय से आसनसोल पुलिस के इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू की सहायता से उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने आसनसोल में कपिल बरनवाल को गिरफ्तार किया।

आरोपी कपिल आसनसोल में भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के प्रकरण में जमानत पर था। मरवाही पुलिस ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा था जहां डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और साइबर सेल सउनि मनोज हनोतिया द्वारा पूछताछ और तफ़्तीश करने पर पता चला कि आरोपी कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलदर मेकअप आर्टिस्ट हैं जिसके जरिए कई लोगों से कपिल के संपर्क हैं जो उसके लिए ठगी करने में अलग अलग किरदार निभाते थे जैसे कभी कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोई स्वास्थ्यकर्मी।

पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि वह आठवीं फेल है और वह यह सब कुछ लक्जरी लाइफ जीने के लिए किया करता था। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका और नाम पते के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही जारी है। वहीं इस कार्यवाही में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह मुख्य भूमिका में रहे।

Related Articles

Back to top button