बिलासपुर

यूट्यूबर ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव…..

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत में सेफ्टी सुपरवाइजरी का कार्य करने वाले और अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले यूट्यूबर शंकर कुमार यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना ग्राम कौड़िया स्थित उनके घर की है, जो शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के के बीच घटी। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि 30 वर्षीय शंकर यादव अविवाहित थे और रोज सुबह 9 बजे अपने काम पर जाते थे। शुक्रवार को भी वे हमेशा की तरह एनटीपीसी सीपत में ड्यूटी पर गए थे। आमतौर पर रात 9-10 बजे के बीच वे घर लौट आते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

परिवार के लोग उन्हें रात में खोज नहीं सके और खाना खाकर सो गए। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे परिवार ने जब उनके कमरे की ओर आवाज लगाई, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो शंकर पंखे के पाइप से गमछे के सहारे लटके हुए पाए गए।

घटना की सूचना तत्काल सीपत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शंकर कुमार यादव अपनी यूट्यूब चैनल और मधुर आवाज के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत से परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button