मुख्यमंत्री और डीजीपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में हुई शिकायत…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने मुख्यमंत्री चरण जीत चन्नी और तत्कालीन डीजीपी शिद्धार्थ चोटोपाध्यय के खिलाफ मामला दर्ज करने सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा,पूर्व महापौर किशोर राय ,बीजीपी अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या सहित 5 लोगो ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिकायत दर्ज कराया।गौरतलब है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फुरोजपुर में सभा थी,वह भटिंडा रोड से सड़क रास्ते सभा स्थल जा रहे थे,तभी उनके काफिले के सामने बस और अन्य गाड़िया खड़ी कर दी गयी,जिसके कारण प्रधाममंत्री का काफिला करीब 20 मिनट पुल पर खड़ी रही,बीजेपी ने इसे षड्यंत्र बताते हुए षड्यंत्र सुरक्षा में चूक करार दिया।दिए गए ज्ञापन में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री चरण जीत चन्नी और तत्कालीन डीजीपी शिद्धार्थ चोटोपाध्यय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने मांग की।