देश

एसबीआई ने डल झील में खोला, तैरता हुआ (फ्लोटिंग) एटीएम….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : श्रीनगर – श्रीनगर की डल झील हमेशा से पर्यटकों को लुभाती रही है। अब इसमें एक और अनोखा आकर्षण एसबीआई का तैरता हुआ एटीएम भी जुड़ गया है। एसबीआई का यह फ्लोटिंग एटीएम वहां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसका यह फ्लोटिंग एटीएम श्रीनगर की डल झील घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी कैश की जरूरतों को पूरा करेगा। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार ने खुद इस करते हुए एटीएम का उद्घाटन किया। डल झील के एक हाउसबोट में खोला गया है।

Advertisement
Advertisement

तैरता डाकघर भी

Advertisement

श्रीनगर की डल झील में तरते हाउसबोट और शिकारा की सवारी तो, सबका मन मोहती ही है। वहीं एसडीएम कार्यकर्ता एटीएम एक नया आकर्षण का केंद्र बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीनगर की डल झील में इससे पहले देश का इकलौता तैरता डाकघर भी है..? ये भी यहां घूमने वालों को हमेशा से रिझाता रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button